AJRH/V - Apna Jahan Retirement Home/Village

क्या है  अपना -जहाँ रिटायरमेंट होम /विलेज?

क्या है अपना जहाँ रिटायरमेंट होम / विलेज ?
देश के हर शहर में देश के सीनियर यानि 50+ आयु वालों के लिए उनकी सभी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर , बनाया जाने वाला घर तथा कॉलोनी ,जहाँ सभी पहले के भारतीय गांव की संस्कृति की तरह ही मिलकर रहें और एक दुसरे के सुख- दुःख के भागीदार बने
Apna Jahan Retirement Home/Village is for Indian citizen , at every small or big town of India ,for the age of 50 and above . Its making a colony with all facility required at this age
Here people live a life with those social value, they used to live in our earlier village culture .

Our Vision/विज़न

देश का हर सीनियर अपने अंतिम सांस तक खुश ,संतुष्ट और सक्रिय रहे
देश का हर वो सीनियर ,जो इतना भाग्यशाली नही है कि अपने बच्चों के साथ अपनी बाकी जिन्दगी को अपने इच्छानुसार बिता पाए , उनके लिए अपना जहाँ वो खुशनुमा ठिकाना बने जहाँ जाने के बाद , किसी को कोई कमी ही महसूस न हो
Each and every senior should be happy satisfied and active till its last breath
Many of those who are not lucky enough to be with their children and lead a satisfactory life ,Apna Jahan presents them a home that they never regret to be there

Mission/लक्ष्य

आने वाले दस सालों में, देश के हर छोटे -बड़े शहर में, सीनियर के लिए अपना जहाँ की सेवा मौजूद हो ,अमीर, गरीब या बहुत ही गरीब, सभी के लिए इस तरह की सुविधायुक्त ठिकाना बनाना अपना जहाँ का मिशन है
समाज के बड़े- बड़े कॉलोनी बनाने वाले, आने वाले समय में इस तरह की कॉलोनी बनायें ,जो सीनियर सिटीजन को जिन्दगी काटने के लिए नही ,बल्कि जिन्दगी जीने के लिए प्रेरित करे
In coming 10 years , in every small or big town of country ,Apna Jahan planning to serve our seniors.
Rich or poor ,Apna Jahan has set a mission to provide home for them with all facility.
Builder of our society should start planning for these type of colony who help our seniors to live their life not to just spend their life

Aim/उद्देश्य

सीनियर होम को देश में बड़ी हिराकत यानि बड़ी ही मजबूरीवश जाने वाले जगह , की नज़र से देखा जाता है , बच्चों से लेकर बड़ों में इस मानसिकता को बदलने के लिए समाज को एक विकल्प देना ,और इसे प्रैक्टिकल करके दिखाना ही अपना जहाँ का उद्देश्य है
Senior home in our country is not considered as a good option after retirement , Apna Jahan is setting a practical example ,which will help in changing mentality of all ,

Challenge/चुनौती

समाज में अपने ही घर में अपने बच्चों द्वारा प्रताड़ित होकर भी चुपचाप जिन्दगी जीते रहने वाला हमारा सीनियर समाज , अपनी झूठी शान के चक्कर में रोज तिल-तिल मर रहा है उन्हें सीनियर होम का ख़ुशी से चुना हुआ विकल्प बनाना ही हमारे लिए चुनौती है
व्यस्क बच्चे जो सीनियर को रख पाने में सक्षम नही हैं पर समाज में अपनी छवि खराब न हो जाये इस सोच के कारण सीनियर होम को विकल्प की तरह देखना भी नही चाहते ,उनकी सोच बदलना हमारा चुनौती है
Even though our elders are not happy with what they get from their children, at their own house, they never try to come out with a solution . They as well as their children take it as a false prestige issue in society
Our challenge is to change this mentality in all
We have to set that Senior home like Apna Jahan is a finest option for our seniors ,and people should opt for this

Health/स्वास्थ्य

सीनियर आयु में स्वास्थ्य एक रोज -रोज की समस्या बन जाती है यदि उसको सही तरीके से न संभाला जाये
अपना जहाँ नचुरोपैथी अस्पाल को ही घर ले आ रहा है ,ताकि छोटी- छोटी हेल्थ की समस्या शुरू होते ही खत्म हो जाये, बड़ा बन ही न पाए
बड़ी से बड़ी बिमारी को नेचुरोपैथी द्वारा जीरो या कम से कम दवाईयों की आवश्यकता पर लाकर अपने निवासी को स्वस्थ शरीर की तरफ ला रहा है, अपना जहाँ
24 घंटे डॉक्टर ,नर्स और ऐम्बुलेंस की उपलब्धता से बड़ी से बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम को तुरंत एड्रेस करना संभव किया गया है
घर के सामने ही योग , एक्सरसाइज़ करने की सुविधा , वातावरण और साथ देने वालों की उपलब्धता ,हमारे स्वास्थ्य को और भी अच्छा करती है
health is a serious issue for seniors if not addressed timely and properly
In house naturopathy treatment will help seniors to cure their ailment at very first stage only
All sort of diseases can be cured by naturopathy regular treatment with little or zero medicine
Availability of Doctors, Nurses and Ambulance for 24*7 is helpful for all kind of health threat
Environment for Yoga ,exercises at doorstep is booster for our good health

Food/भोजन

हमारे हेल्थ में खाने का बहुत बड़ा रोल है ,रात के कम्युनिटी खाने में , खाने को नेचुरोपैथी के देख -रेख में, सीनियर के अनुकूल बनाकर,अपनों के साथ बैठकर प्रतिदिन खाने की प्रक्रिया अच्छे स्वास्थ प्रदान करती है
घर में न बना पाने की मजबूरी में भी होम मेड खाना उपलब्ध कराना , अपना जहाँ के प्लान का हिस्सा है
Food is playing a vital role in our health For community dinner , food is prepared in guidance of Naturopathy In company of like minded people ,this dinner is not less than any health booster doze
Availability of home made food at all meals are boon for the society

Financial independency/आर्थिक स्वतंत्रता

इस कॉलोनी का हर एक निवासी अपने को आर्थिक रूप से स्वत्रन्त्र रख रहा है . अपनी इच्छानुसार कम या ज्यादा ,पर प्रत्येक व्यक्ति का कोई न कोई रोजगार या आय का स्रोत उपलब्ध कराना अपना जहाँ की प्रथमिकता में है , इससे परिवार पर आर्थिक निर्भरता खत्म या कम हो जाती है
Everybody is keeping themselves financially independent , For more or less penny , does not matter ,but everyone should be working and must have a source of income
To keep themselves financial independent ,all members here are working . It may be for more or less penny ,but there should be something as source of income

Mental peace/मानसिक शान्ति

विपरीत परिस्तिथियों में कौन साथ देगा इस डर की जगह ,अपना जहाँ हर आवश्यकता को एक बटन दबाने पर प्रस्तुत कर रहा है ,ये बल देता है जीवन शक्ति को जिससे मानसिक शांति स्वत: आ जाती है
सब घर एक सामान ,न कुछ छुपाने की ,न ही बढ़ा - चढ़ा कर किसी को बताने की जरूरत रही , कुछ अंश तक हमारे निंदा चुगली ,जलन ,कुढ़न और घुटन तो यूँ ही खत्म हो जाती है जिससे हमें मानसिक हल्कापन मिलता है
रोज का ध्यान, प्रणायाम ,सत्संग ,भजन- कीर्तन,अपने जैसो के साथ मेल मिलाप ,खेल -कूद ,गप-शप , ये सभी हमारे तन मन को आनन्द देने के साथ साथ आत्मिक शुद्धि भी लाते हैं
Our seniors main anxiety is that who is going to help if things is not okay, Apna Jahan provides all help at one button press ,this assurance gives our seniors peace of mind and new sprit to live life
Everyone is same here, now we don’t have to tell lie to others about our materialistic achievements and this lead us a soulful life
Meditation and Pranayama, Bhajan-Kirtan, Sangt -Satsang ,chit-chat and gossip with similar minded people helps us in mental tranquility

To reduce inequality in society/सामाजिक विषमता कम करना

50 की आयु तक आते -आते व्यक्ति में इतनी परिपक्वता आ जाती है कि वो समझ सके की उसकी बेसिक जरूरतें क्या क्या हैं ,यदि ये पूरी हो जा रही हैं तो वो गरीब - अमीर ,छोटा- बड़ा में न उलझ कर समाज का एक अभिन्न अंग बनकर खुश बने रहना चाहता है और अपना जहाँ इसे ही प्रैक्टिकल कर के दिखा रहा है
अपनी जरूरत पूरी हुई अब दूसरों की जरूरत पूरी करना है इस सोच के साथ अपना -जहाँ निवासी समाज को एक नयी दिशा में ले जायेंगे , सामजिक उन्नति के लिए हर तरह के कार्य किये जाने हैं
At the age of 50 we are quite capable to decide our basic needs
If it is fulfilled, now we are happy and we can be useful to others -with this principal Apna Jhan is facilitating its residents a new direction to work for our society

 

Faith in live life/जीवन जीने के प्रति आस्था

अपना जहाँ अपने सीनियर नागरिकों को जीवन जीने की कला सिखा रहा है , सभी को आर्थिक या सामाजिक कार्य में संल्गन कर ,प्रतिदिन अपने को सक्रिय रखने का मौका देता है
कम्युनिटी डिनर जो आवश्यक है ,सभी 500 परिवारों को रोज मिलने का मौका प्रदान करता है ,इनमें अपने नए साथी तलाश करने का विकल्प देता है
हर दिन को पूरी तरह जीकर रात को अच्छी नींद प्रदान करता है ,अगली सुबह का इंतज़ार देता है जब सभी के पास करने के लिए बहुत कुछ नया है
Apna Jahan is presenting art of life ,it makes its resident socially or economically active, everyday
Community dinner which is mandatory with all 500 family , presenting options to its residents to interact with one another
Here after a good energetic complete day one can head towards their bed ,happily and wait for dawn, a new day of life ,as there is a lot more to do .